Wednesday, March 26

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 25 मार्च :

ओ डी एम महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के सात दिवसीय शिविर की शुरुआत पौधारोपण व योग क्रियाओं के हुई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ अजीत सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस शिविर युवाओं को समाज सेवा का मंच प्रदान करता है, जिससे वे अपने व्यक्तित्व का विकास कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने अपने  संबोधन में शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों  को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामुदायिक कार्यों की समझ प्रदान करेगा।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरुकता, ग्रामीण विकास, साक्षरता अभियान और विभिन्न सामाजिक विषयों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। एन एस एस की इंचार्ज डॉ. अंजू दुहन व पूजा ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना विकसित करना और उन्हें विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक बनाना है, उन्होंने ने बताया कि इस शिविर में स्वयंसेवकों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर समाज सेवा के महत्व को समझाया जाएगा। शिविर में महाविद्यालय के एन एस एस के सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के बाद विभिन्न योग क्रियाओं को किया गया, जिससे स्वयंसेवकों में उत्साह का माहौल बना रहा। शिविर आगामी सात दिनों तक चलेगा और विभिन्न जागरूकता अभियानों, स्वच्छता कार्यों और सामुदायिक सेवा से जुड़ी गतिविधियों के साथ इसका समापन होगा।