Wednesday, March 26

एसडी कॉलेज के रीडर्स क्लब ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को किया याद करने के लिए आयोजित किया कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 मार्च :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब की ओर से देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर की शहादत को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने शहीदी दिवस के महत्व पर जोर दिया और इन प्रतिष्ठित शहीदों की स्थायी विरासत पर विचार किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र द ट्रिब्यून के उप-संपादक और बहुचर्चित पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ भगत सिंह पिस्टल एंड हिज अहिंसा’ के लेखक जुपिंदरजीत सिंह का प्रभावशाली व्याख्यान था।  सिंह ने इन स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके संघर्ष और विचारधाराओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। उन्होंने खोजी पत्रकारिता के अपने उल्लेखनीय सफ़र के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने भगत सिंह की खोई हुई पिस्तौल – भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कलाकृति – का पता लगाने के दौरान किए गए व्यापक शोध और चुनौतियों का विवरण दिया।

व्याख्यान के बाद हुए प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने शहीदों के जीवन, उनकी विचारधाराओं और श्री सिंह की खोजी प्रक्रिया के बारे में विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे।  इस सत्र ने प्रतिभागियों को भारत के समृद्ध इतिहास और खोजी पत्रकारिता में आवश्यक समर्पण के बारे में जानकारी दी।  व्याख्यान के अतिरिक्त, क्लब ने एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया, जिसमें शहीद भगत सिंह, उनके साथी क्रांतिकारियों और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित विविध साहित्य का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन रीडर्स क्लब के संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि तीनों शहीदों की बहादुरी युवा भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है।