पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 25 मार्च :

श्रीहनुमान मंदिर बुधला संत स्थान, ऋषि नगर के प्रांगण में 27 मार्च से 30 मार्च तक मंदिर का 69वां वार्षिकोत्सव व नव वर्ष विक्रमी सम्वत्सर पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी आज दोपहर मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में सभा के महासचिव सुभाष टीनू आहुजा ने दी। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग में साध्वी करुणागिरी महाराज, हरिद्वार वाले प्रवचन देंगे।
पत्रकार वार्ता में मंदिर के सेवादार रवि मेहता एडवोकेट व सुरेन्द्र बजाज बताया कि महोत्सव की शुरुआत पहले दिन सायं 3 बजे श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ व सत्संग से की जाएगी। 28 व 29 मार्च को सायं 4 बजे से 7 बजे तक आध्यात्मिक सत्संग एवं भजन संध्या की जाएगी। अनेक भजन गायक भजनों की वर्षा करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 30 मार्च को प्रात: 8 बजे हवन, 10 बजे ध्वजारोहण व 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सत्संग होगा। दोपहर 2 बजे भंडारा चलाया जाएगा। पत्रकार वार्ता में उपस्थित सेवादार जगदीश गांधी, मनोज नागपाल व शुभम वलेचा सहित सभी सदस्यों ने नगर वासियों से नव सम्वत पर्व में भाग लेकर पुण्य के भागी बनने का अनुरोध किया।