शांडिल्य बोले: भूपेंद्र यादव में भली-भांति दिखते है पिता के दिए संस्कार व नम्रता , दिवंगत कदम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित की शांडिल्य ने श्रद्धांजलि
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 24 मार्च :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कैबिनेट में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह के निधन पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने गहरा शोक व्यक्त किया और गुरुग्राम के गांव जमालपुर में कदम सिंह फ़ार्म में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भूपेंद्र यादव में उनके पिता कदम सिंह जी के संस्कार और विनम्रता स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। उनकी सादगी और मिलनसार स्वभाव काबिल-ए-तारीफ है। शांडिल्य ने कदम सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शांडिल्य ने कहा 92 वर्ष की आयु में निधन होने वाले कदम सिंह अपने समय के कुशल खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा रेलवे विभाग में सेवा देते हुए बिताया। अजमेर में अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहते हुए, उन्होंने अपनी कर्मठता और ईमानदारी की मिसाल पेश की। सेवा निवृत्त होने के बाद वे अपने पैतृक गांव जमालपुर में रहने लगे और ग्रामीणों से निरंतर संपर्क बनाए रखा जो सराहनीय हैं ।
अपने युवा दिनों में कदम सिंह एक कुशल कबड्डी खिलाड़ी भी रहे। उनकी सशक्त और अनुशासित जीवनशैली आज भी कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। इस अवसर पर सुरेंद्र पाल केके, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, गोल्डी पाहवा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शोक व्यक्त किया और परिवार को ढांढस बंधाया।