पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24 मार्च :
श्रीश्याम जन कल्याण ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के प्रधान अर्जुन सिंगल व सरपरस्त घनश्याम दास की अध्यक्षता में हुई जिसमें अगले वर्ष के लिये ट्रस्ट का नये प्रधान का चुनाव कराया गया। सर्वसम्मति से सुभाष मित्तल को संस्था का नया प्रधान चुना गया। अर्जुन सिंगल को सरपरस्त बनाया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि हर माह के अंतिम रविवार को मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में अनेक अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाएं दिया करेंगे। बैठक में दीपक अग्रवाल, सोनू गुप्ता, कमल गोयल, रामअवतार कंदोई, प्रवीन बंसल, अमित गर्ग, कृष्ण बंसल, राहुल आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन : श्रीश्याम जन कल्याण ट्रस्ट के नये प्रधान सुभाष मित्तल का स्वागत करते श्याम प्रेमी।