Wednesday, March 26

बी आर मेहता ने आर पी मल्होत्रा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सुनील मिनोचा के अतिरिक्त अनेक सदस्यों ने अनुमोदन किया। इस के अतिरिक्त और किसी का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे नहीं आया। जनरल सेक्रेटरी के पद के लिए आभा साहनी ने विजय सचदेवा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका  वलिनदर गुगनेजा के अतिरिक्त अनेक सदस्यों ने ध्वनि मत से अनुमोदन किया।

विजय सचदेवा जनरल सेक्रेटरी व अविनाश मेहता फाईनेंस सेक्रेटरी के लिए भी निर्विरोध निर्वाचित हुए 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 मार्च :

आज 23 मार्च 2025 को जिमखाना क्लब सेक्टर 6 में पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला की वार्षिक आम सभा में बड़ी संख्या में पहुंचे सदस्यों ने सर्वसम्मति से फिर से आर पी मल्होत्रा को पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला का अध्यक्ष अगली टर्म जो कि 1अप्रैल 2025 से लेकर 31 मार्च  2028 तक होगी के लिए चुन लिया गया। चुनाव तीन पदो के लिए रखा गया था जिस में अध्यक्ष के अतिरिक्त जनरल सेक्रेटरी के लिए विजय सचदेवा व फाईनेंस सेक्रेटरी के लिए अविनाश मेहता भी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

सभा के आरम्भ में पिछले कार्यकाल में ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी रहे विजय सचदेवा ने पिछली सभा की कार्रवाई पटल पर रखी जिसका सदस्यों ने तालियों से अनुमोदन किया। तदुपरांत मंच की गतिविधियों का विस्तृत विवरण देते हुए अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने सदस्यों को एकता का आव्हान दिया। उन्होंने कहा कि बहुमुखी समाज में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी पहचान बनानी होगी। 

फाईनेंस सेक्रेटरी अशोक पशरीचा की अनुपस्थिति में मंच की वित्तिय स्थिति का विवरण भी अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने सदस्यों के अनुमोदन के लिए पटल पर रखा। 

बता दें कि इस माह की पांच तारीख को मंच के सदस्यो की सूची सदस्यों को प्रेषित कर दी गई थी। और साथ ही एच एस बेदी रिटायर्ड जनरल मैनेजर हरियाणा टूरिज्म को परेजाईडिंग आफिसर मनोनीत कर दिया गया था। 

अध्यक्षिये उद्भोदन के बाद चली आ रही टीम अपने पदों से निवर्त हो गई और मनोनीत प्रीसायडींग आफिसर एच एस बेदी को चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। 

उन्होने सभा में उपस्थित सदस्यों से सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए इच्छुक सदस्यो से नामांकन मांगे। बी आर मेहता ने आर पी मल्होत्रा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सुनील मिनोचा के अतिरिक्त अनेक सदस्यों ने अनुमोदन किया। इस के अतिरिक्त और किसी का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे नहीं आया। जनरल सेक्रेटरी के पद के लिए आभा साहनी ने विजय सचदेवा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका  वलिनदर गुगनेजा के अतिरिक्त अनेक सदस्यों ने ध्वनि मत से अनुमोदन किया। फाईनेंस सेक्रेटरी के लिए अविनाश मेहता के नाम का प्रस्ताव रेखा साहनी ने रखा। उनके नाम का अनुमोदन सुनील मोहन कपूर ने व अनेक सदस्यों ने किया। जब तीनों के पदों के लिए किसी अन्य नाम का प्रस्ताव नहीं आया तो पर प्रीसायडींग आफिसर ऐच ऐस बेदी ने तीनों पदों के लिए आए प्रस्ताव को निर्वाचित घोषित कर दिया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंच पर आमंत्रित किया। 

इसके बाद सभा के अंत में कुछ सदस्यों ने गीत गजल कविताओं की प्रस्तुति देकर  सदस्यों का मनोरंजन किया।