पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24 मार्च :
भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा ब्रह्म संस्कृत पाठशाला, न्यू ऋषि नगर में शहीदी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा ने की। मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद पंकज दीवान थे। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा, सुशील शर्मा, टीम एएसडब्ल्यूओ के संस्थापक सिद्धार्थ गौड़ पहुंचे। इस मौके पर समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी लोगों ने राजगुरु मार्किट स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा स्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए और उन्हें पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि देने के उपरांत उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर राजगुरु मार्किट एसोसिएशन के प्रधान रवि मेहता एडवोकेट, रामचंद्र ढींगड़ा, पार्षद भीम महाजन, पूर्व पार्षद टीनू जैन, बलराज मलिक, ऋतुराज ढींगड़ा, राजेश भारद्वाज, जनक गौड़, विकास गौड़, विवेक सैनी, देव भारद्वाज, अनिल कुमार चौधरी उर्फ कालू, मक्खन गुर्जर, अभिमन्यु खटाना, राजेंद्र कौशिक, दयाराम शर्मा, कैंप इकाई के प्रधान महेंद्र शर्मा, तलवंडी इकाई प्रधान बृजेश पांडेय के अलावा समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।