Wednesday, March 26

लायन आई केयर सैंटर जैतो ने  आईं कैंप में 858 का चैकअप में  226 मरीजों का आप्रेशन चयनित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 24 मार्च :

क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था लायन क्लब जैतो गंगसर द्वारा संचालित लायन आई केयर सैंटर जैतो ने आज अपनी समाज सेवा को जारी रखते हुए फाजिल्का के राम शरणम् आश्रम में विशाल आईं चैकअप कैंप लगाया। इस कैम्प में डा.अकरीती सिंगला और उनकी टीम प्रियंका यादव, डिम्पल, गुरप्रीत कौर, हरजिंदर कौर, अंजना कुमारी, सिमरन कौर, सुखबीर सिंह, लाली सिंह ने 858 मरीजों की आंखों को चैक किया। इस कैम्प में 226 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ फाजिल्का के विधायक माननीय  नरिंदरपाल सिंह सबना ने किया। इस अवसर पर डिस्टिक 321F के जिला गवर्नर लायन रविन्द्र सगड भी मौजूद थे।लायन आई केयर सेंटर जैतो के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना, प्रधान कुलभूषण महेश्वरी, कैम्प चेयरमैन लायन नरेश मित्तल ने बताया कि  सरकार के कानून मुताबिक 24-24 आप्रेशन रोज़ किये जायेंगे। डायरैक्टर लायन प्रदीप सिंगला ने कहा कि अस्पताल की बस हर रोज मरीजों को लेकर आया करेगी और आप्रेशन के बाद फाजिल्का बापस छोड़कर आया करेगी। इस दौरान मरीजों के रहने, लंगर, चाय पानी की व्यवस्था लायन आई केयर सेंटर जैतो द्वारा निशुल्क होगी। सभी मरीजों को आपरेशन के बाद दवाईयां और चश्मे निशुल्क दिये जायेंगे। इस कैम्प में फाजिल्का से लायन नरेंद्र सचदेवा, लायन सतीश सचदेवा, लायन संजीव ग्रोवर, लायन प्रदीप सेठी के इलावा जैतो से लायन आशू मित्तल, लायन नरेश गर्ग, लायन जीवन गर्ग, लायन मनू गोयल, लायन भूषण रोमाना, लायन दिनेश गोयल, लायन प्रवीण जैन का विशेष सहयोग रहा।