Wednesday, March 26

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 दिल्ली में अब तक पंजाब के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीते

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 24 मार्च :

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 पंजाब टीम के नोडल अधिकारी प्रमोद धीर जैतो वालों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाब के पैरा एथलीटों ने अब तक 10 पदक जीते हैं, जिनमें 5 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।100 मीटर दौड़ में विवेक शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक,निशु ने 200 मीटर में 1 स्वर्ण पदक, 400 मीटर में 1 रजत पदक और 100 मीटर में 1 कांस्य पदक जीता।पैरा शॉटपुट में अनन्या बंसल ने कांस्य पदक जीता। पैरा पावरलिफ्टिंग में परमजीत कुमार ने पहला स्वर्ण पदक जीता।

पैरा पावरलिफ्टिंग में जसप्रीत कौर ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए 1 स्वर्ण पदक जीता। शॉटपुट में हरजिंदर सिंह ने 1 कांस्य पदक जीता। पैरा बैडमिंटन में पलक कोहली ने 1 स्वर्ण पदक जीता। शबाना ने पैरा बैडमिंटन में 1 कांस्य पदक जीता। खेलो इंडिया पैरा गेम्स पंजाब टीम के मैनेजर जसप्रीत सिंह धालीवाल ने बताया कि 20 मार्च से 27 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे पैरा गेम्स में छह पैरा खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें पैरा बैडमिंटन, पैरा पावर लिफ्टिंग, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स और पैरा टेबल टेनिस शामिल हैं।

पीसीआई के कार्यकारी सदस्य शमिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस खेल में भाग लेने के लिए पूरे भारत से तीन हजार से अधिक खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। पंजाब से भी 40 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

इस अवसर पर सीडीएम रूपेश कुमार, पीपीएसए कोच गगनदीप सिंह, जोवनदीप सिंह, डा. लक्षी, दविंदर सिंह टफी बराड़, गुरप्रीत सिंह धालीवाल, कोच परविंदर सिंह, जगरूप सिंह सूबा, अमनदीप सिंह बराड़, डा. रमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।खेलो इंडिया पैरा गेम्स में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार धीर, अंतरराष्ट्रीय कोच राजिंदर सिंह व कोच गगनदीप सिंह आदि।