Wednesday, March 26

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24 मार्च :

 पिछले 5 सालों से ग्रीन हिसार फिट हिसार के संचालक डॉक्टर रमेश भाटी वृक्षारोपण का कार्य हर रोज सुबह 2 घंटे शहर में अलग-अलग जगह पर करने के साथ-साथ एक स्टील का नि:शुल्क बर्तन बैंक भी चला रहे हैं। इस बर्तन बैंक का उद्देश्य पर्यावरण से सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल को खत्म करना है, जो पर्यावरण के लिए बेहद घातक है। पिछले 5 सालों में हिसार, बरवाला,हांसी और आसपास के गांव में होने वाले बड़े आयोजन जैसे भंडारा, सत्संग,सवामणि, रस्म पगड़ी शादी,शोक सभा, आदि 500 से ज्यादा आयोजनों में स्टील के बर्तन देकर उन्हें प्लास्टिक मुक्त बना चुके हैं। यहां तक कि हिसार शहर से अलग-अलग धार्मिक जगह पर जाने वाली बस सर्विस भी इनके बर्तन बैंक से स्टील के बर्तन लेकर जाती है ताकि दर्शनीय स्थलों, पहाड़ों, पर्वतों पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके। जो बड़े आयोजन होते हैं, उनमें हजारों की संख्या में सिंगल यूज प्लास्टिक और डिस्पोजल का प्रयोग होता है, अब तक लगभग 5 लाख से ऊपर डिस्पोजल को इस वातावरण में खुलने से डॉक्टर रमेश भाटी इस मुहिम से बचा चुके है। उनका कहना है कि हर इंसान को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक गलता नहीं है और बहुत लंबे समय तक ऐसे ही धरती पर ही पड़ा रहता है। एक डॉक्टर होने के नाते वह बताते हैं कि अगर प्लास्टिक को जलाया जाता है तो उससे निकलने वाली क्लोरोफ्लोरोकार्बन ग्रीनहाउस गैस से कैंसर जैसी भयानक बीमारियां होती है। अगर किसी गर्म डिस्पोजल के अंदर हम कुछ खाना खाते हैं तो वह माइक्रो प्लास्टिक की फॉर्म में शरीर में जाकर अनेक तरह की बीमारियां फैलता है इसलिए सभी को सोचना चाहिए कि अपने ही हाथों अपनी हेल्थ का नुकसान नहीं करना चाहिए। अगर मिलकर प्रयास करें तो सिंगल यूज प्लास्टिक जैसी बहुत बड़ी समस्या से हम निजात पा सकते हैं, बस एक सकारात्मक सोच की आवश्यकता है। आओ मिलकर अपनी धरती को प्लास्टिक में लिपटने से बचाने में सहयोग करें। हमारे पास 1500 स्टील के बर्तनों का सेट है जिसमें स्टील की थालियां, गिलास, गिलासी, चम्मच आदि हैं। हिसार और आसपास के क्षेत्र में इतनी अवेयरनेस आ चुकी है कि अब लोग एडवांस में बर्तन लेने के लिए हमारे पास बुकिंग करवाते हैं और हर रोज दो-तीन जगह बर्तनों की डिलीवरी की जाती है। सभी शहर वासियों से निवेदन कि जब भी जहां भी सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री एनवायरनमेंट बनाने के लिए बर्तनों की आवश्यकता हो तो आप संस्था से संपर्क किया जा सकता है।
          वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में ग्रीन हिसार फिट हिसार टीम के साथी डॉ. रमेश भाटी, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र रोहिल्ला, कुलवंत खत्री, चंद्रकांत, सुंदर सैनी, कृष्ण शर्मा, चिराग, महेंद्र भाटिया, भारत भाटिया, जगतार सिंह, मलिक सिंह, गौतम, अजय वर्मा, आनंद वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, बाबूलाल, सुनीता सैनी, मीनाक्षी सैनी, सरिता पाल, नर्सिंग सैनी, रमन सैनी, पुष्पा सैनी, रंजीता सैनी, नितिन बंसल आदि शामिल हैं।