वैश्य समाज देश व प्रदेश में एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए- बजरंग गर्ग
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24 मार्च :
अग्रवाल युवा संगठन द्वारा 25 वां राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-यवती परिचय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन में भारी संख्या में युवक-युवतियों ने परिवार सहित भाग लिया।
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज को देश व प्रदेश में एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। समाज के प्रतिनिधियों को बच्चों के रिश्तें करवाने में अपना पूरा सहयोग करना चाहिए।
अग्रवाल युवक-युवतियों रिश्तें करवाने के लिए अग्रोहा धाम व हिसार में कार्यकाल बनाएं हुए है। बच्चों के रिश्तें के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते-विवाह डोट कॉम वेबसाइट भी चालू की हुई है। समाज के प्रतिनिधियों द्वारा बच्चों के रिश्तों में बीच में ना पड़ने से बच्चों की शादियों में बड़ी भारी दिक्कत आ रही है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि महानपुरुष महाराजा अग्रसेन जी का तसवीर समाज के हर व्यक्ति को अपने घर व आफिस में लगानी चाहिए। विवाह-शादी में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर निकालनी चाहिए। विवाह-शादी में फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाने के लिए जरूरत के हिसाब से ही खाना बनाना चाहिए। शादी का निमंत्रण पर महंगे मिठाई के डब्बे बांटने पर अंकुश लगाना चाहिए। समाज के हर जरूरतमंद व्यक्तियों को उच्चा उठाने के लिए काम करने की जरूरत है। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के संगठन को देश व प्रदेश में पहले से ज्यादा मजबूत बनाया जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद परिवार का विवाह-शादी का पुरा खर्च अग्रोहा धाम करेगा और साथ में कन्या को 1.5 लाख रुपए का समान भी दिया जाएगा। शादी का खाने-ठहरने, बैण्ड-बाजा, फेरे तक की सारी व्यवस्था अग्रवाल युवा संगठन के माध्यम से अग्रोहा धाम कर रहा है।
सम्मेलन में अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल ने आए हुए अतिथियों का समान किया और कहा कि संगठन द्वारा अनेकों सालों से सफल परिचय सम्मेलन करता आ रहा है। सम्मेलन के साथ-साथ हर जरूरतमंद के लिए हमारा संगठन हमेशा आगे रहता है। सम्मेलन में बजरंग गर्ग व रमेश जिंदल ने आए हुए महमानों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।