अमर शहीद स. भगत सिंह , राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस पर पौधे लगाने के लिए किया जागरूक
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 मार्च :
समाज सेवी व ” फाईट फार हियुमन राईटस वैलफेयर ” के प्रधान जसबीर सिंह ने अमर शहीद भगत सिंह , राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस पर पौधे लगाने के लिए जागरूक किया । जसबीर सिंह ने बताया कि ” फाइट फार हयूमन राइटस वैलफेयर ” संस्था द्वारा चलाये जा रहे ” एक रूख 100 सुख ” अभियान के तहत जहां लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ों से होने वाले लाभ और प्रदूषित वातावरण से होने वाले स्वास्थ्य खतरों के बारे में संगोष्ठियों और प्रचार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस लिए हर इंसान को हर खुशी के मौके या खास दिन पर ज्यादा खर्च करने की बजाय ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ।