Sunday, March 23

पंजाब पुलिस ने कर्नल बाठ और उनके बेटे को बेरहमी से पीटकर पंजाब और पंजाबियत को शर्मसार कियाः बेगमपुरा टाइगर फोर्स

पंजाब में यदि उच्च दर्जे के फौजी अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम व्यक्ति की जिंदगी क्या होगी: बीरपाल, हैप्पी, सतीश

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 22 मार्च :

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपातकालीन बैठक फोर्स के मुख्यालय भगत नगर, नज़दीक मॉडल टाउन, होशियारपुर में फोर्स के जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बेगमपुरा टाइगर फोर्स के धाकड़ पंजाब अध्यक्ष बीरपाल थरोली ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भारतीय सेना के कर्नल और उनके बेटे को पटियाला पुलिस के अधिकारियों द्वारा बहुत बेरहमी से पीटने और घायल करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंजाब पुलिस का नाम मिट्टी में मिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि समूचे पंजाब वासियों को इस घटना का बहुत दुख और अफसोस है। उन्होंने कहा कि इस घटना के दौरान कर्नल की बांह टूट गई और कर्नल के बेटे को भी गंभीर चोटें आईं। इस घटना को लेकर पंजाब पुलिस की हर तरफ थू-थू हो रही है। पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा की गई इस घिनौनी घटना ने पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब में एक उच्च दर्जे का फौजी अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम व्यक्ति की जिंदगी क्या होगी, इसका अंदाजा हम सहज ही लगा सकते हैं। बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं ने परिवार द्वारा इस मामले की स्वतंत्र, समयबद्ध न्यायिक जांच कराने और पुलिस अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर उन्हें पंजाब के नाम को बदनाम करने के लिए नौकरी से बर्खास्त करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हर पंजाबी को पीडि़त परिवार के साथ डटकर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने न्यायप्रिय सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवी शख्सियतों और राजनीतिक लोगों से भी अपील की कि इस घटना का डटकर विरोध करें और न्याय की मांग करें। इस अवसर पर रोहित बद्धन, रवि सुंदर नगर, चरणजीत डाडा, अनिल कुमार बंटी, ढिल्लो बद्धन, हनी, राहुल कलौता, सतीश कुमार बसी बाहिद आदि उपस्थित थे।