Friday, March 21

हमें हर दिन गौरैया दिवस मनाना होगा, तभी ये उपयोगी पक्षी बचेगा : अनूप सरीन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21 मार्च :

भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था ने विश्व गौरैया दिवस मनाया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक व समाज सेवी अनूप सरीन, नरेंद्र शर्मा, नरेश गोयल, राकेश कनौजिया आदि ने अपने हाथों में बैनर लेकर पक्षी गौरैया की हमारे जीवन में उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक किया। अनूप सरीन ने कहा कि केवल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मना लेने मात्र से ही हमारा उद्देश्य पूरा नहीं होगा, हमें हर दिन गौरैया दिवस मनाना होगा जिससे हम गौरैया पक्षी के संरक्षण के उपायों को अपने जीवन में लागू कर सकें। गौरैया के रहने के लिए उपयुक्त घोंसले का प्रबंध, खाने के  लिए दाना और पीने के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे तभी इस पक्षी को बचाने का प्रयास सफल हो पाएगा और पूर्व की तरह फिर से हम गौरैया को अपने आंगन में चारों तरफ फुदक-फुदक खेलते हुए देख पाएंगे।