4 अप्रैल को जालंधर से हरिद्वार जाने वाली ऐतिहासिक दमडी शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं का भारी उत्साह : संत बाबा निर्मल दास
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 21 मार्च :
गुरु रविदास साधु सांप्रदायिक सोसायटी रजि.पंजाब द्वारा लंबे समय से निकाली जाने वाली ऐतिहासिक बेगमपुरा दामडी शोभा यात्रा का पोस्टर और फ्लेक्स का विमोचन गुरु रविदास साधु सांप्रदायिक सोसायटी रजि.पंजाब के अध्यक्ष संत बाबा निर्मल दास जी, संत बाबा सरवन दास जी, और संत समाज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गुरु रविदास साधु सांप्रदायिक सोसायटी रजि. पंजाब के अध्यक्ष संत बाबा निर्मल दास जी बाबा जोड़े वालो ने संतों और भक्तों के साथ अपने विचार साझे किए और कहा कि सड़क यातायात के प्रभावित होने के कारण भक्तों की अधिक सुविधा और भारी मांग को देखते हुए इस विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है। शोभा यात्रा के साथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष ट्रेन दोपहर करीब एक बजे जालंधर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन जालंधर से चलकर फगवाड़ा, फिल्लौर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर व विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 5 अप्रैल को निर्मला छावनी आश्रम हरिद्वार पहुंचेगी। संतो महापुरुषों ने बताया कि छह अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन दीवान सजाया जायेगा.
इस आयोजन में लंगर सेवा डेरा संत बाबा मेला राम जी नगर के संत परमजीत दास द्वारा की जाएगी।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन जालंधर पहुंचें। इस मोके , महंत परषोतम दास चक हकीम, संत धर्मपाल स्टेज सचिव, संत रमेश डेरा कालरा शेरपुर ढक्को, संत जागीर सिंह सरबत का भला आश्रम नंदाचौर, संत राम सेवक हरिपुर खालसा, संत कृपाल दास भराटा, संत मंजीत दास हिमाचल, संत कुलदीप दास बसी मारूफ, संत मंजीत दास विछोही, संत बीबी कुलदीप कौर मैहना, बहन संतोष कुमारी बिल्डिंग प्रभारी संत संतोख साहरी, संत शिंगारा दास भोगपुर, संत बलकार सिंह वडाला, संत गुरमीत दास, संत परमेश्वरी दास सेखे, लवप्रीत बोहन ज्ञानी रविंदर सिंह, ओम प्रकाश राणा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को जानकारी देते हुए बहन संतोष कुमारी जी ने बताया कि हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए गुरु रविदास साधु संप्रदायक सोसायटी के मुख्य कार्यालय गुरु रविदास पब्लिक स्कूल चूहड़वाली, डेरा संत सीतल दास जी बोहण , डेरा संत नारायण दास जी शेरपुर ढक्को, डेरा संत मेला राम जी नगर, डेरा संत इंदर दास जी सेखे, डेरा संत टहिल दास , डेरा संत बाबा प्रीतम दास जी बाबा जोड़े रायपुर रसूलपुर, डेरा संत ऋषि ठाकुर हरिपुर खालसा में टिकट बुक करवा सकते हैं।