सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21 मार्च :
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा, यमुनानगर के अंग्रेजी विभाग, हिन्दी विभाग, विज़ुअल आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन विभाग द्वारा शॉर्ट फिल्म ‘रेन्सम’ की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज निर्देशिका डॉ.वरिंदर गांधी और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.नरेंद्रपाल कौर के दिशा निर्देशन में करवाया गया। कार्यक्रम में फिल्म डायरेक्टर मिस्टर प्रमोद पब्बी, प्रोड्यूसर मिस्टर पवन चोपड़ा, मिस्टर धर्मेश सूद, लेखिका कमलेश शर्मा और कमलेश शर्मा के बेटा अभिनव शर्मा ने शिरकत की।
‘रेन्सम’ फिल्म एक घटनाप्रधान फिल्म है जिसमें एक मां अपने बच्चे के लिए हर बलिदान करने को तैयार है।
कॉलेज निर्देशिका डॉ.वरिंदर गांधी, प्रिंसिपल डॉ.नरेंद्रपाल कौर और एडजंक्ट प्रोफेसर डॉ. ऋतु कामरा ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रमोद पब्बी जी एक अभिनेता भी हैं और कमलेश शर्मा जी एक अभिनेत्री, गायिका, लेखिका और निर्देशिका भी हैं।
फिल्म डायरेक्टर मिस्टर प्रमोद पब्बी ने छात्राओं को डायरेक्शन, कैमरा,साउंड यंत्र, वेन्यू और परिधान की तकनीकी बारीकियां सिखाई। कम्युनिकेशन विभाग की छात्राओं ने प्रश्न किए और उन्होंने छात्राओं को फिल्म निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सॉफ्टवेयर और फिल्म एडिटिंग के बारे में भी समझाया। लेखिका कमलेश शर्मा ने भी छात्राओं को स्टोरी राइटिंग की बारीकियां सिखाई। प्रोड्यूसर मिस्टर पवन चोपड़ा ने छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे बताया और ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रमोद पब्बी ने कॉलेज मैनेजमेंट, स्टाफ और छात्राओं का धन्यवाद किया