बैंक अधिकारियों के साथ दंत चिकित्सक राहुल बंसल की मुंह की साफ सफाई पर वार्ता
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 21 मार्च :
मुंह की साफ-सफाई पर एक जन जागृति वार्ता का आयोजन डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज की अवेरनेस ऑफ लाईफ सीरीज के तत्वावधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के हिसार क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। इस वार्ता के अंतर्गत वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. राहुल बंसल ने अपने विचार रखे। सत्र के शुरु में हिसार क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत मुख्य प्रबंधक (ऋण) आशीष अवस्थी ने डॉ. राहुल बंसल का स्वागत किया एवं डा रेड्डीज लबोरेटरीज के टेरिटरी मैनेजर अमित कुकरेजा ने अवेरनेस ऑफ लाईफ सीरीज के बारे में बताया तत्पश्चात डॉ. राहुल बंसल ने मुंह की रोजाना की साफ सफाई, जीवन पद्धति संबंधित एवं आयु संबंधित चिंता बिंदु और वर्तमान में उपलब्ध उच्च तकनीक दंत चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बताया। डॉ. राहुल बंसल ने मुंह की साफ-सफाई पर जोर दिया और बताया कि दांतों और मसूढ़ों में फंसे रह गए खाने के कण प्लाक बन जाते हैं। समय के साथ प्लाक एसिडिक हो जाता है और दांतों में क्षरण पैदा कर देता है।
डॉ. राहुल बंसल ने स्थायी दांत, सिंगल सीटिंग आर.सी.टी., अक्ल जाड निकलना, सेरामिक बरेसीज, इनविजेलाइन और वर्तमान में उपलब्ध अन्य उच्च तकनीक दंत चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। सहभागियों ने इंप्लांट्स एवं इनविजेलाइन में विशेष दिलचस्पी दिखाई। वार्ता में उपस्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता और उनके विवेकपूर्ण सवालों ने पूरे सत्र को रोचक बनाये रखा। सत्र की समाप्ति मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।