रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21 मार्च :
शिवालिक किड्स स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम पाकर बच्चो के चेहरे खिल गये। सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए स्कूल आए। इस अवसर पर स्कूल में परीक्षा परिणाम थीम को लेकर बहुत ही सुंदर सजावट की गई। कई जगह सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए जहां विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने अपनी बहुत सारी सेल्फी ली। कक्षा में अच्छे अंक आने पर उनका उत्साह बढ़ाया गया। स्कूल के मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुखविंदर कौर और प्रबंधकीय कमेटी ने विद्यार्थियों को अच्छे परीक्षा परिणाम लाने पर बधाई देते हुए उन्हें आगे भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया जिससे वे आदर्श नागरिक बन सके ।