Friday, March 21

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 21 मार्च :

 वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में करनाल में 23 मार्च  को होने वाला अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल युवक-युवती परिचय राष्ट्रीय सम्मेलन 23 मार्च   को करनाल में होगा। परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अब तक 640 युवक-युवतियों के फार्म आ चुके है और 23 मार्च को रिश्तें करवाने के लिए युवक-युवतियों के फार्म भरवाने के लिए मौके पर भी तीन ऑफिस बनाएं गए है ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले युवक-युवतियां परिचय सम्मेलन में भाग ले सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से युवक-युवतियों को एक ही मंच पर मन चाहा वर-वधू मिलने में असानी होती है और फिजूल खर्चो पर भी अंकुश लगता है। परिचय सम्मेलन से पहले 6500 से ज्यादा रिश्तें व शादियां हो चुकी है। इसके साथ-साथ जरूरतमंद अनेकों परिवारों का युवा अग्रवाल संगठन द्वारा फ्री शादियां भी करवाई जा चुकी है। बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज से अपील कि है की वह विवाह-शादियों में जरूरत के हिसाब से खर्च करें और शादी कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर टेलीफोन करके शादी में आने का निमंत्रण दे ताकि समय के साथ-साथ फिजूल खर्च पर अंकुश लग सके।