सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20 मार्च :
जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश भर के जिलों में मोबाइल वॉटर टेस्टिंग वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर मौके पर ही केमिकल जांच करवाई जा रही है। 11 मार्च से जिला यमुनानगर की ग्राम पंचायत के पेयजल की गुणवत्ता को जांचने के लिए मोबाइल लैब वैन जिला यमुनानगर के ग्राम पंचायतो की विजिट कर रही है। इसी श्रृंखला में वीरवार को मोबाइल लैब ने ग्राम पंचायत पंजेतो, मुंडाखेड़ा, मांड खेड़ी,मीरपुर, सलेमपुर बांगर , मामली छारों ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल पर जाकर वॉटर सैंपल लिया और उनके पानी की केमिकल जांच की।
जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि सृष्टि में पानी का विशेष महत्व है वहीं शुद्ध जल ही हमारे स्वास्थ्य को बरकरार रखता है , इसलिए पानी की गुणवत्ता काफी मायने रखती है। जल जीवन मिशन व जल शक्ति अभियान के तहत ही यह संदेश शासन प्रशासन द्वारा लगातार आम जन तक पहुंचाया जा रहा है। विभागीय टीम जहां गांव- गांव जाकर जल संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल के प्रति ग्राम वासियों को जागरुक कर रही है, वही वॉटर टेस्टिंग मोबाइल लैब भी इसी कार्य को पूरा करेगी। गोयल ने बताया कि वॉटर टेस्टिंग मोबाइल लैब एक आधुनिक उपकरण है। इसके द्वारा गांव में पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए मौके पर ही पानी की जांच की जा सकती है। यह एक चलती- फिरती पानी जांच करने की लैब है। जो दूर दराज के इलाकों में जो रिमोट एरिया में आते हैं वहां यह सबसे उपयोगी साबित होती है। वही महामारी व आपातकाल की स्थिति पैदा होने पर यह मोबाइल लैब के माध्यम से किसी भी गांव में कुछ समय तक स्टेशन लैब के रूप में भी स्थापित किया जा सकता है। जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि यह मोबाइल वैन जिले में 31 मार्च तक गांव- गांव जाकर पानी की जांच करेगी। एक दिन में करीब 7 से 8 गांव के वॉटर सैंपल की जांच की जा रही है । ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल से पानी के सैंपल की जांच की जाती है। वीरवार को पानी के कुल 9 पैरामीटर की जांच जिनमें मुख्यतः टीडीएस, पीएच, टर्बिडिटी ,आयरन, हार्डनेस फ्लोराइड, नाइट्रेट, सल्फेट व जिंक तत्वों की जांच की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों को जल संरक्षण एवं विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में भी जागरूक किया। गोयल ने बताया कि 21 मार्च को यह मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैब माधो हल्दरी, हल्दरी गुजरान ,तेलीपुरा, जयरामपुर खालसा , खदरी, छोटा दमूपुरा, बड़ा दमूपुरा की ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल पर जाकर पानी की केमिकल जांच करेगी।इस अवसर पर उज्जवल केमिस्ट, सेवानंद, ऑपरेटर दिलीप कुमार एवं अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।