Friday, March 21

दो दिवसीय जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न, टॉप 10 परफार्मर्स हुए पुरस्कृत

विजेता अब राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता में करेंगे चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 मार्च :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की ओर से भारत सरकार के युवा मामले विभाग के सहयोग से “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता वीरवार को संपन्न हो गई। पहले दिन 30 छात्रों की भागीदारी के बाद, दूसरे दिन 55 से अधिक छात्रों ने मंच संभाला। प्रतियोगिता ने युवाओं को शासन और विधायी प्रक्रियाओं के बारे में अपनी समझ दिखाने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान किया। वीरवार को कार्यक्रम का समापन दोनों दिनों के टॉप 10 परफार्मर्स को सम्मानित करने वाले पुरस्कार समारोह के साथ हुआ। विजेताओं में हिमांशी, कृति, कृतिका, तमन्ना, नवीन, गुरलीन, प्रशम, नकुल, प्रशांत और गुरवीर शामिल थे। विजेता अब राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए युवा मामले और खेल मंत्रालय की जिला युवा अधिकारी संजना वत्स ने बताया कि यह कार्यक्रम देश भर के 301 नोडल जिलों में तीन स्तरों अर्थात जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। युवा मामले विभाग वर्ष 2019 से हर वर्ष इस फेस्टिवल का आयोजन करता है और इस वर्ष, राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को विकसित भारत युवा संसद के रूप में पुनः परिकल्पित किया गया है, जो विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा व्यक्त किए गए दृष्टिकोण को मूर्त रूप देता है।

दूसरे दिन के सत्र में पीसीएस अधिकारी और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, पनग्रेन के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक डॉ राकेश कुमार पोपली चंडीगढ़ प्रशासन के सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी नीतीश सिंगला ने भाग लिया। उन्होंने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में समापन टिप्पणी के अलावा राष्ट्र निर्माण और शासन में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक प्रेरक भाषण भी दिया। उन्होंने प्रतिभागियों की गहन शोध और प्रस्तुति कौशल की सराहना की तथा इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजन छात्रों में नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं। छात्रों ने अच्छी तरह से संरचित तर्क प्रस्तुत किए, आलोचनात्मक सोच, शोध कौशल और भारत में चुनावी प्रणाली की व्यापक समझ का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता ने चुनावी सुधारों, लोकतांत्रिक शासन और एक राष्ट्र, एक चुनाव नीति के प्रभाव पर चर्चा को प्रोत्साहित किया।

जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों के सार्वजनिक भाषण और वाद-विवाद कौशल को निखारा है, बल्कि उनमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति गहरी समझ भी पैदा की है। डॉ. शर्मा ने आयोजन समिति, छात्रों और सम्मानित अतिथियों के प्रयासों की सराहना करते हुए औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव रखा। जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक विकसित भारत के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित की गई, जिसमें युवाओं में नेतृत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों और नीति जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम में देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर बल दिया गया।