कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 20 मार्च :
थाना प्रतापनगर क्षेत्र में सड़क पर कार के सामने पशु आने से कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान राकीब (22) निवासी टिब्बी अराइयां वाला के रूप में हुई।
प्रताप नगर थाना के प्रभारी गुरमेल सिंह ने गुरुवार को बताया कि कल रात लगभग 12 बजे गांव टिब्बी अराइयां के तीन युवक राकीब, रमजान और गुरचरण अपनी स्विफ्ट कार में प्रतापनगर आए थे और फास्ट फूड खाने के बाद वें घर को लौट रहे थे। जब वें गांव बहलोलपुर के पास पहुंचें तो उनकी स्विफ्ट कार के सामने अचानक से सड़क पर कोई जानवर आ गया। जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें राकिब की मौके पर ही मौत हो गई और रमजान व गुरचरण गंभीर रूप से घायल रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने राकिब के शव को कब्जे में लेकर ट्रामा सेंटर में भिजवा दिया। जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई।