जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20 मार्च :
राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिविल हॉस्पिटल उकलाना से आई डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य जाँच कीं और उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया।
शिविर के दौरान बी.पी., शुगर, नेत्र जाँच, ब्लड टेस्ट आदि महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इस शिविर में ना केवल गांववासियों ने बल्कि शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच कराकर इस शिविर का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अमित, भूगोल प्राध्यापक, ने एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) के उद्देश्यों और इसकी सामाजिक उपयोगिता के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एन.एस.एस. युवाओं में सेवा, नेतृत्व और समाज कल्याण की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज सेवा में योगदान देने से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि स्वयं का भी सर्वांगीण विकास होता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस. एस प्रभारी डॉ. चंदन सिंह ने स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन पर सिविल हॉस्पिटल की टीम और स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य और जागरूकता से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं।
इस शिविर के आयोजन में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।