चेतावनी – एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 20 मार्च :
भारतीय छात्र संघ (एसएफआई) की हिसार इकाई ने हरियाणा राज्य परिवहन निगम के महाप्रबंधक के नाम रोडवेज अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर छात्रों की परिवहन संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की। एसएफआई के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को बसों की कमी और असुविधाओं के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एसएफआई ने ज्ञापन में जिन मांगों को उठाया, उनमें राजकीय महाविद्यालय हिसार में बनाए गए बस स्टॉप पर सभी बसों का नियमित रूप से रुकना सुनिश्चित किया जाए। बस स्टैंड हिसार से कॉलेज के लिए विशेष बस सेवा शुरू की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों से शहर के लिए विशेष रूप से छात्राओं के लिए सुबह और शाम को बसों की संख्या बढ़ाई जाए। सिटी बसों में विद्यार्थियों के लिए बस पास लागू किया जाए अथवा अधिकतम 5 रुपए किराया निर्धारित किया जाए। एसएफआई ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले पर ठोस कदम उठाने की अपील की है ताकि छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। एसएफआई ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन हिसार में बड़े स्तर पर छात्र आंदोलन खड़ा करेगा।
इस दौरान एसएफआई के जिला प्रधान मोहित शर्मा, जिला सचिव सुखदेव बूरा, राजकीय महाविद्यालय इकाई के सचिव निखिल, रोहित घणघस, राहुल, नवीन, अंकित, भूपेश समेत कई अन्य छात्र मौजूद रहे।