- क्रिकेट में सुरभि, अंजली व शिवानी ने राष्ट्रीय स्तर पर होशियारपुर का नाम किया रोशनः डा. घई
- एचडीसीए ने पंजाब के लिए खेलकर लौटीं महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20 मार्च :
एचडीसीए की खिलाड़ी सुरभि, अंजली व शिवानी ने क्रिकेट में होशियारपुर का नाम रोशन किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर एचडीसीए सेंटर से ट्रेनिंग ले रहीं इन खिलाड़ियों ने पंजाब टीम का अंडर-19 तथा अंडर-23 में नेतृत्व कर होशियारपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। डा. घई ने बताया कि बुडलैंड स्कूल की 10वीं की छात्रा सुरभि ने इस साल अंडर-19 टी-20 तथा अंडर-19 एक दिवसीय, अंडर-23 एक दिवसीय टूर्नामैंट में पंजाब की टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर पंजाब को नाकाउट में क्वालिफाई करवाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि इसी तरह सरकारी कालेज की बीए-1 की छात्रा अंजली सीमर ने पंजाब अंडर-19 टी-20, पंजाब अंडर-19 एक दिवसीय तथा अंडर-23 एक दिवसीय तथा पंजाब यूनिवर्सिटी टीम के लिए व पंजाब के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इसी तरह एसडी कालेज की बीए-2 की छात्रा शिवानी ने इस वर्ष पंजाब की अंडर-23 टी-20 टीम में अपना स्थान बनाते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी टीम में भी अपना स्थान बनाकर इस साल शानदार प्रदर्शन कर होशियारपुर का नाम पंजाब के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। डा. घई ने बताया कि इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आज वापिस होशियारपुर लौटने पर एचडीसीए की ओर से उक्त खिलाड़ियों को विशेष तौर पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए डा. घई ने बताया कि जिस तरह इस वर्ष इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, उससे जल्द ही कोई महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाएगी।
एचडीसीए अध्यक्ष डा. खेला, चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव व विवेक साहनी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस मेहनत व लग्न से जिला कोच दविंदर कल्याण महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही हैं उससे आने वाले दिनों में खिलाड़ियों का क्रिकेट में उज्ज्वल भविष्य देख रहे हैं।
इस अवसर पर जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जूनियर कोच दलजीत धीमान व दिनेश शर्मा तथा ग्राउंड मैन सोढी राम ने भी खिलाड़ियों की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर एसोसिएशन के समूह पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।