Friday, March 21

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20 मार्च :

डीसीएम स्कूल के चेयरमैन ने हर साल की तरह बुजुर्ग महिलाओं का भ्रमण करवाया।

बिठमडा व आसपास के क्षेत्र से लगभग 60 महिलाओं के साथ कुरुक्षेत्र में स्थित धरोहर की विजिट करवाई।हरियाणा की संस्कृति से संबंधित पुरानी वस्तुओं को देखकर  बुजुर्ग महिलाएं गद गद हो गई।

शाम को हरिद्वार में हर की पौड़ी पर स्नान करके गंगा मईया की आरती में सभी महिलाएं शामिल हुई। बहुत ही शांत मन से आरती की । फिर रात को सभी महिलाओं ने इक्कठी हो कर भजन कीर्तन किया।

अगले दिन सुबह  पहाड़ की चोटी पर चढ़कर मनसा देवी माता के दर्शन किए । मनसा देवी की ऊंचाई पर चढ़ने के लिए उड़न खटोलों का भी आनंद लिया।

सभी महिलाओं ने डीसीएम स्कूल के संचालक संजय डीसीएम और पूरी टीम को खुश होकर आशीर्वाद दिया । वापसी के दौरान महिलाओं ने कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर में स्नान किया।