Friday, March 21

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20 मार्च :

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सुरेश मुनि जी महाराज हरिद्वार के सानिध्य में बेसहारा गौशाला गोनियाना मंडी गली भूपा सोही वाली में चल रहे श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन व्यास गादी के प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश कुमार शर्मा नालागढ़ वाले ने भक्त प्रलाद की कथा सुनाते हुए कहा कि प्रलाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था। कई वर्षों की तपस्या के बाद हिरणाकस्प को वरदान मिला कि उसकी मृत्यु किसी भी अस्त्र-शस्त्र से नहीं होगी। उसने अपने राज्य में विष्णु की पूजा पर रोक लगा दी। प्रलाद भगवान विष्णु का भक्त था, इसलिए हिरणाकस्प उसे मारने का प्रयास करता रहा। भगवान ने हर बार प्रलाद को बचाया। अंततः भगवान विष्णु नरसिंह रूप में आये और हिरण्यनाशप को पराजित किया। इस अवसर पर स्वामी सुरेश मुनि जी ने भी अपना आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर उनके साथ स्वामी नरोत्तम नंद, स्वामी रामा नंद भी उपस्थित थे। कथा के दौरान बिट्टू देवनवाले, पवन कुमार बुर्जनवाले, राज कुमार लिली, गगनदीप शर्मा, राजिंदर कुमार बिंदर, विजय कुमार, मस्त राम, अमृतपाल टल्ली, लाजपत गोयल, दलजीत खुरमी, इंद्रजीत कालरा, पवन कुमार वाडेवाले, गगनदीप शर्मा, नाटी गीतकार, दविंदर प्रभाकर, केवल कृष्ण, राव सुरजीत और बलवीर गिरी आदि उपस्थित थे।