रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19 मार्च :
प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा मंडल जैतो गंगसर की वार्षिक मीटिंग संस्था द्वारा संचालित श्री श्याम मंदिर में हुई। सर्वप्रथम बाबा श्याम जी के जै कारें के साथ सरपरस्त श्री विनोद शर्मा, श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री राम प्रकाश कथूरिया की देखरेख में मीटिंग शुरू की गई। सचिव श्री ललित कुमार गोल्डा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। संस्था की पिछली कारगुजारी को देखते श्री अनिल कुमार जिन्दल ने समाज सेवी व वरिष्ठ ब्राह्मण नेता श्री राज कुमार शर्मा के पुत्र श्री संजीव कुमार टीनू का नाम फिर से प्रधान के लिए पेश किया। संस्था के पूर्व प्रधान श्री नरेश मित्तल ने उनके नाम का अनुमोदन किया। इसके बाद सभी सदस्यों की सहमति से श्री संजीव शर्मा को दूसरी बार संस्था का प्रधान नियुक्त किया। वरिष्ठ सदस्य श्री राम अवतार वर्मा, श्री संजय जिन्दल, श्री प्रवीण जिन्दल, श्री राजेश जिंदल ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बाबा श्याम जी का पटका पहना कर बधाई दी। इस मीटिंग में सर्वश्री पंकज शर्मा, श्री मनू वर्मा, श्री मोनू शर्मा, श्री गगन जिंदल, श्री बाबू राम सैनी,श्री विट्टू यादव, श्री पुनीत यादव, श्री गुड्डू जी, श्री शालू शर्मा, श्री विकास कुमार दीपु, श्री गगन सिंगला, श्री सुरेन्द्र कुमार लाला हाजिर थे।