श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य भक्ति भूषण भागवत महाराज जी की 99वी जयंती मनाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 मार्च :
श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20 मे मठ के शिष्यों व भक्तों ने अपने पूर्व आचार्य त्रिदंडी स्वामी श्री भक्त भूषण भागवत जी महाराज की 99वी जयंती का महोत्सव बड़े धूमधाम विधि-विधान व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि भक्तों में अपने पूर्व आचार्य की आशीर्वाद तिथि के उपलक्ष पर प्रातः काल से ही उमंग जोश भरा हुआ था। इस उपलक्ष पर मंदिर को दुल्हन की तरह रंगबिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। कार्यक्रम मठ के स्वामी श्री वामन जी महाराज जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। भक्तों को संबोधित करते हुए दंडी स्वामी भक्ति प्रकाश सिद्धान्ति महाराज ने बताया कि आज के दिन वर्ष 1926 में डायमंड हार्बर, कोलकाता में हुआ था। भागवत महाराज जी ने सन 1969 में श्री माधव गोस्वामी जी महाराज जी से संन्यास लेकर शुद्ध कृष्ण भक्ति एवं सनातन धर्म के प्रचार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका कहना था कि प्रत्येक एकादशी के दिन पूरी रात्रि में हरि नाम के जाप करने से जीवन में कभी भी दुख की काली रात्रि नहीं आती और भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा प्राप्ति होती है। वह प्रतिदिन मंगल आरती के पश्चात सुबह से दोपहर तक निरंतर हरि नाम का जाप किया करते थे। सुबह 9 बजे से दोपहर तक उनके जीवन पर चर्चा प्रवचन कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भक्तों ने अपने आचार्य के आशीर्वाद तिथि के उपलक्ष में जोरदार संकीर्तन नृत्यगान का आनंद प्राप्त किया। दोपहर को भगवान को 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया गया तथा भगवान को अर्पित भोग प्रसाद को वितरित किया गया।