Wednesday, March 19
  • ट्रस्ट पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया में आयोजित की गई। 
  •  महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया की जयंती 5 मई को बड़े स्तर पर मनाई जाएगी – चेयरमैन हरदेव सिंह कौंसिल

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 19 मार्च :

महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट रजि. की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष हरबंस सिंह टांडा के नेतृत्व में किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया, सिंहपुर, दसूहा (मुकेरियां) में हुई। इस अवसर पर चेयरमैन हरदेव सिंह कौंसल व वाइस चेयरमैन प्रदीप पलाहा उपस्थित थे। इस अवसर पर महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी के जन्मदिवस को 5 मई को बड़े स्तर पर मनाने, किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया में गुरुद्वारा साहिब के निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्यों पर विचार-विमर्श करने, आयोजनों की रूपरेखा तैयार करने तथा तैयारियों के लिए सदस्यों की ड्यूटियां लगाने तथा ट्रस्ट सदस्यों से सुझाव मांगे जाने पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरुद्वारा साहिब के अधूरे निर्माण कार्य को 30 अप्रैल तक पूरा करने, किले के रखरखाव के लिए व्यापक योजना तैयार करने तथा 5 मई को महाराजा सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे वार्षिक समारोह के सुचारू संचालन के लिए अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर अपने संबोधन में चेयरमैन हरदेव सिंह कौंसिल ने कहा कि ट्रस्ट जल्द ही महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी के नाम पर एक स्कूल और एक नर्सिंग कॉलेज के लिए परियोजनाएं शुरू करेगा। इस अवसर पर उन्होंने 5 मई के आयोजन के लिए उपाध्यक्ष प्रदीप पलाहा को कमान सौंपी तथा आवश्यक तैयारियां करने के लिए अधिकृत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरबंस सिंह टांडा उड़मुड़ के नेतृत्व में प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस बैठक में संरक्षक धर्मपाल सलगोत्रा, काबल सिंह मैनेजर, उपाध्यक्ष दविंदर सिंह घोगरा, डॉ. चैन सिंह, एक्सियन गुरदेव सिंह सहायक मैनेजर, सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह, कैशियर लखवीर सिंह, भाई दलजीत सिंह, भाई रविंदर सिंह मुकेरियां व अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित थे।