Tuesday, March 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट

जैतो, 17 मार्च (रघुनंदन पराशर):

अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप तीन दिवसीय नई दिल्ली में  धूमधाम से आयोजित की गई। पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव जसप्रीत सिंह धालीवाल और प्रेस सचिव प्रमोद धीर ने प्रेस को बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 23 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न पैरा खेलों में भाग लिया। इनमें पंजाब के चार खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। पंजाब की जसप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता और अनन्या बंसल ने एफ-20 वर्ग के तहत शॉटपुट में कांस्य पदक जीतकर भारत और पंजाब का नाम रोशन किया। इसके अलावा पंजाब के पैरा एथलीट मिथुन ने 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान हासिल किया तथा एथलीट विष्व ने भाला फेंक में हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को भारतीय पैरालंपिक समिति द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया। पीसीआई के कार्यकारी सदस्य शमिंदर सिंह ढिल्लों ने पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों जसप्रीत सिंह धालीवाल, दविंदर सिंह टफी बराड़, गुरप्रीत सिंह धालीवाल, अमनदीप सिंह, जगरूप सिंह सूबा बराड़, जसिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह सुख, जोबन सिंह, खुशदीप सिंह और सुख ढिल्लों आदि के साथ मिलकर पीसीआई द्वारा सौंपे गए पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी खिलाड़ियों की परिवहन व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संभाला। जिसमें सभी पैरा एथलीटों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल आदि से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक लाने और वापस छोड़ने की सेवा कुशलतापूर्वक निभाई गई।

कैप्शन – विजय टीम के सदस्य। (पराशर )