Tuesday, March 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट

जैतो, 17 मार्च (रघुनंदन पराशर)

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.रूपिंदरपाल सिंह धर्मसोत और डॉ.गुरबिंदर कौर बराड़ के कुशल नेतृत्व में 100 स्वयंसेवकों ने सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो.हरदीप कौर और प्रो. जशनप्रीत कौर के निर्देशानुसार गांव रामूंवाला की फिरनी तथा मुख्य गली नंबर एक व गली नंबर दो की सफाई की गई तथा आसपास के वातावरण को साफ रखने का औपचारिक संदेश दिया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच राजिंदर सिंह बराड़ ने बच्चों का स्वागत किया तथा स्वयंसेवकों के लिए शानदार दोपहर के भोजन की व्यवस्था की। गांव के गुरप्रीत सिंह और कुलबीर सिंह ने बच्चों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया और ग्रामीणों ने उन पर पानी की बौछार की। कॉलेज प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र ने पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया तथा सरपंच और पंचायत को उनके पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान गांव रामू वाला में चल रहे सफाई अभियान में भाग लेते राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, विद्यार्थी स्वयंसेवक और गांव के उद्यमी।