Tuesday, March 18

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश बजट की सराहना की है। कुलभूषण गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप करना नायब सरकार का ऐतिहासिक कदम है। पीपीपी के तहत पिपली, करनाल, सेक्टर-36 ।/12। गुरुग्राम, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनीपत के बस अड्डे बनने से यात्रियों की यात्रा सुगम होगी। पंचकूला में एआई मिशन द्वारा एक हब स्थापित किया जाएगा। इससे हरियाणा के 50,000 से अधिक युवाओं और पेशेवरों को अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित कर पाएंगे जिससे वे नई नौकरियों और अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे। कुलभूषण गोयल ने कहा कि महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रूपए का ऋण देकर सरकार की महिलाओं को सशक्त करने की योजना है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने देसी गाय खरीदने के लिए अनुदान राशि को बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया। “मेरा पानी मेरी विरासत योजना“ के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि 7000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000/-प्रति एकड़ कर नायब सैनी ने बता दिया कि भाजपा सही मायने में किसान हितैषी पार्टी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में बागवानी को भी बढ़ावा देने का संकल्प किया है। वर्ष 2014-2015 में हरियाणा की जीडीपी 4,37,145 करोड़ रूपये थी वर्ष 2024-25 में हरियाणा की अनुमानित जीडीपी 12,13,951 करोड़ रूपये होना यह दर्शाता है कि सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। भाजपा सरकार की कार्यकुशलता का परिणाम है कि अब प्रति व्यक्ति आय 3,53,182 रूपये हो गई।