Sunday, March 16
  • अंडर-23 महिला क्रिकेट में सुरभि व ममता के शानदार प्रदर्शन से पंजाब ने प्री-क्वार्टर में किया प्रवेश
  • प्री-क्वार्टर में उड़ीसा को 5 विकेट से हराकर पूल में किया टाप

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 15 मार्च :

बीसीसीआई द्वारा पांडेचेरी में करवाई जा रही अंडर-23 महिला क्रिकेट लीग टूर्नामैंट में पंजाब की टीम ने अपने अंतिम मैच में सुरभि व ममता की शानदार गेंदबाजी, मिनाक्षी महाजन, ज्योति यादव, अलिशा व अंकशिता की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उड़ीसा को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

उड़ीसा के खिलाफ खेले गए मैच में उड़ीसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।

पंजाब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सुरभि ने 10 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट तथा ममता रानी ने 10 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट तथा प्रियंका ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। जीत के लिए 50 ओवरों में 186 रन का लक्ष्य लेकर बल्ल्बाजी करने मैदान में उतरी पंजाब की टीम ने 48.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाने के साथ ही यह मैच 5 विकेट से जीतकर अपने पूल में नंबर-1 स्थान हासिल किया। पंजाब की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए वंशिका महाजन ने 42, श्रुति यादव ने 39, अलीशा, अक्षिता भगत व अवनीत कौर ने क्रंमवार 26, 24, 23 रन का योगदान दिया।

पंजाब की इस बड़ी जीत पर पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना, प्रधान अमरजीत मेहता तथा संयुक्त सचिव सुरजीत राय ने समूह पीसीए की ओर से टीम को जीत की बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि टीम आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी। इसी जीत के साथ ही पंजाब ने अपने पूल के लीग मैचों में प्रथम स्थान अर्जित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पंजाब की यह महिला क्रिकेट टीम 17 मार्च को आईकान क्रिकेट ग्राउंड गोहाटी (असम) में अपना नॉकआउट मैच खेलेगी।