Wednesday, September 10

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 15 मार्च :

दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा खेलों की ग्रांड प्रिंकस की महिलाओं की एफ 20 केटेगरी में शॉट पुट प्रतियोगिता में मोहाली निवासी अनन्या ने कांस्य पदक जीत कर पंजाब का नाम फिर से रोशन किया।

अनन्या मोहाली में सेक्टर 78 के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अपने कोच स्वर्ण सिंह तथा मलकियत की देखरेख में प्रतिदिन प्रैक्टिस करती हैं। अनन्या अभी तक विभिन्न पैरा खेलों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 4 पदक जीत चुकी हैं जिनमें एशियन यूथ पैरा गेम्स बहरीन 2021 में सिल्वर मेडल, थर्ड इंडियन ओपन अंतराष्ट्रीय पैरा खेलों, बेंगलुरु में स्वर्ण तथा छठवीं इंडियन ओपन अंतर्राष्ट्रीय पैरा खेल मुकाबले, बेंगलुरु में सिल्वर मेडल जीत के साथ-साथ राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 20 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। अनन्या पहले स्पेशल ओलिंपिक्स भारत में भी 2019 तक राष्ट्रीय स्तर पर स्विमिंग, साइक्लिंग तथा हैंडबॉल में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीत चुकी हैं।

अनन्या की इन्हीं उपलब्धियों को देखते पंजाब सरकार ने विश्व विकलांग दिवस,2022 में राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया था। अनन्या के पिता संदीप कमल ने बताया कि पंजाब सरकार को भी अन्य राज्यों के पैरा खिलाड़ियों को भी अन्य खिलाड़ियों की तरह पैरा खिलाड़ियों को कैश अवार्ड तथा सरकारी नौकरी देने का प्रबंध करना चाहिए।