Thursday, March 13

इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ने जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक महिलाओं के साथ मनाई होली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 मार्च :

इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ने आज सेक्टर-21 के ग्रीन पार्क में जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक महिलाओं के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर क्लब की ओर से इन महिलाओं को राशन सामग्री और त्वचा देखभाल के लिए घरेलू रूप से तैयार किए गए उत्पाद वितरित किए।

क्लब की प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब पिछले कई वर्षों से बापूधाम कॉलोनी में 9 जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गोद लेकर उनका संरक्षण कर रहा है। क्लब हर परिस्थिति में इन परिवारों के साथ खड़ा है और हर त्योहार में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज के उन वर्गों तक सहायता पहुँचाने की एक छोटी-सी कोशिश है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।

क्लब की वाइस प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता ने कहा कि इनरव्हील क्लब हमेशा से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता आया है और भविष्य में भी जरूरतमंदों की सेवा जारी रखेगा। उन्होंने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और खुशहाल होली मनाने की अपील की।

कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं में प्रमुख रूप से प्रेसिडेंट अनिता मिड्ढा, वाइस प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता, जॉइंट सेक्रेटरी कुलविंदर कौर, सुमन गुप्ता, वीना धीर, स्वाति गोयल, सोनू और रीटा शामिल रहीं।

इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्याओं ने जरूरतमंद महिलाओं के साथ रंगों का त्योहार मनाया और उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया।