Monday, March 10

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 10 मार्च :

 समृद्ध भारत परिषद द्वारा सूर्या सेलिब्रेशन में होली मिलन एवं परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान विकास लाहौरिया ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम करने से आपस में भाईचारा बढ़ता है तथा खुशी का संचार होता है। ऐसे पर्व मनाने से आपसी विचारों का आदान-प्रदान होता है। संस्था के सचिव डॉक्टर अजीत कुमार व कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम में 20 विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए गोद लिया गया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रकल्प प्रमुख डॉ. राकेश शर्मा, राजेश गुप्ता, तिलक मेहता, दीपक अग्रवाल, संजीव शर्मा, तरुण मेहता, विजय अग्रवाल तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।