पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 10 मार्च :
नलवा से भारतीय जतना पार्टी के विधायक रणधीर पनिहार की माता श्रीमती रामप्यारी के निधन पर अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गांव पनिहार चक्क पहुंचकर शोक जताया। हरियाणा विधानसभा में ससंदीय कार्यमंत्री एवं पानीपत ग्रामीण से विधायक महीपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार, सांसद कुमारी सैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के दामाद अनूप बिश्नोई, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, डिप्टी स्पीकर कृष्णलाल मिड्डा, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व मंत्री प्रो. सम्पत सिंह, विधायक नरेश सेलवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष देहडू, सोमप्रकाश बिश्नोई, राजेन्द्र गावडिय़ा, रामनिवास राड़ा, सतीश नांदल, संजीव रेवड़ी, पालेराम गुज्जर, तेजवीर पूनिया, कैप्टन टीकाराम सहित विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने पनिहार चक्क पहुचंकर कसवां परिवार के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की।
चित्र परिचय: कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा शोक प्रकट करते हुए।