राधिका मिस आर्ट ज्योति बनी मिस कॉमर्स
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 08 मार्च :
आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रागंण में बी ए बी कांम की छात्राओं ने अंतिम वर्ष की छात्राओं को विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर बीए तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीए बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्राओं को उपहार प्रदान किये। इस समारोह का शुभारम्भ प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुगन चंद गोयल व सचिव राम कुमार गोयल कॉलेज प्राचार्य कृष्णा गोयल तथा कार्यकारी प्रिंसिपल सुमन कुमारी आदि ने रिबन काट कर किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर पार्टी की रौनक बढ़ा दी। पार्टी के दौरान छात्राओं में से मिस कॉमर्स व मिस आर्टस्, मिस प्रसनेल्टी, मिस ईव का चुनाव किया गया। निर्णायक कमेटी में किरण, मुकेश, सुमन रानी, अंजू, मैडम किरन ने अहम भूमिका निभाई। मिस आर्टस् राधिका, मिस प्रसनेल्टी नीरू, मिस ईव भावना व मिस कॉमर्स ज्योति, मिस प्रसनेल्टी कुसुम मिस फ्रैशर वन्दना को चुना। प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुगन चंद गोयल ने छात्राओं के सुनहरे भविष्य को लेकर उचित मार्गदर्शन किया व प्रेरणास्वरूप अनगिनत कथन कहे। सचिव राम कुमार गोयल व कृष्णा गोयल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुमन कुमारी , शालू, सुमन रानी, सुमन, शिखा, किरन, कविता, अंजू, प्रमोद, किरन, मुकेश, ममता, सीमा, श्रुति आदि उपस्थित रहे।