सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में कुलपति डॉ टंकेश्वर कुमार ने विश्व कप विजेता मीनू धतरवाल को किया सम्मानित
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 08 मार्च :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से मीनू धतरवाल को स्पोर्ट्स के बच्चों से रूबरू करवाया गया ।
स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट प्रोफेसर डां जेपी भूकर व डॉ गजेंद्र नैन ने बच्चों को मीनू की तरह देश का नाम ऊंचा करने की प्रेरणा दी।
मीनू ने बच्चों को बताया कि लगातार मेहनत ही सफलता लेकर आती है। सच्ची नियति और लगन से अपना काम पर लगे रहो । जो आपने सपने देखें है जरूर पूरे होंगे ।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ टंकेश्वर ने मीनू को विशेष भेंट देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। वही विश्वविद्यालय में डीसीएम स्कूल के संचालक संजय डीसीएम तथा मीनू धतरवाल को डॉ रवींद्र पाल,डॉ प्रवीण कुमार , डॉ स्वाति चौधरी, डॉ कुमार पी ने मीनू को पौधा देकर सम्मानित किया ।