Sunday, April 20
  • सांसद मनीष तिवारी, मेयर हरप्रीत कौर बबला, भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा, कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और भाजपा नेता देविंदर सिंह बबला उपस्थित रहे
  • उद्योगपतियों और उनके कर्मचारियों के साथ-साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस कर्मी और फायर अधिकारी भी रक्तदान के लिए आगे आए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 मार्च :

चैंबर ऑफ़ चण्डीगढ़  इंडस्ट्रीज (सीसीआई) द्वारा आज 28वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 286 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस विशेष आयोजन में सांसद मनीष तिवारी, मेयर हरप्रीत कौर बबला, भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा, कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और भाजपा नेता देविंदर सिंह बबला उपस्थित रहे।

शिविर का आयोजन चैंबर के अध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिनके साथ उपाध्यक्ष नवीन मंगलानी, महासचिव अरुण गोयल, रक्तदान समिति के अध्यक्ष राजवंत सिंह और संयुक्त सचिव सुनील अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अरुण गोयल ने बताया कि चैंबर के सदस्यों, उद्योगपतियों और उनके कर्मचारियों के साथ-साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस कर्मी और फायर अधिकारी भी रक्तदान के लिए आगे आए। चैंबर ऑफ़ चण्डीगढ़  इंडस्ट्रीज के गठन को 33 वर्ष पूरे हो चुके हैं व संस्था द्वारा हमेशा इस वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान के महत्व को बढ़ावा दिया है और अपनी जिम्मेदारी निभाई है।