- जन औषधि केन्द्रो पर गुणवत्तापूर्ण दवाइया सस्ते दरों पर उपलब्ध – रेखा शर्मा
- जन औषधि योजना से देश की स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार – सतीश पूनिया
- जन औषधि योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हम सबकी ज़िम्मेदारी – दीपक शर्मा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 07 मार्च :
पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंची, इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया एवं जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र के माध्यम से आज देश के आम नागरिकों को काफी सस्ते और रियायती दरों पर दवाइयां उपलब्ध है। जन औषधि केन्द्रो पर मिलने वाली दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों के मुक़ाबले लगभग 80 प्रतिशत सस्ते दाम पर आसानी से उपलब्ध है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिको की सुविधा के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से देश की स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है, अब जीवन रक्षक महंगी दवाइया बहुत की किफायती और सस्ते दरों पर जन औषधि केन्द्रो पर उपलब्ध है।
सतीश पूनिया ने कहा, जन औषधि केंद्र के माध्यम से स्वरोजगार के भी तमाम अवसर का सृजन हुआ है। भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा ने जन औषधि योजना के व्यापक प्रचार प्रसार पर ज़ोर देते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर जन औषधि केन्द्रो से जेनरिक दवाइयों के क्रय को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए जिससे जेनेरिक दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर जो भ्रान्ति लोगो के मन में है वो दूर हो सके।