Sunday, March 16

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07 मार्च :

 रामपुरा मोहल्ला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने गीता भवन पार्क में हुई तोड़फोड़ की घटना और अवैध पीजी के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ सब्जी मंडी चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 5 मार्च की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्क में रखी कुर्सियों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। मोहल्ले के लोग इसे अवैध रूप से चल रहे पीजी और वहां रहने वाले अनजान लोगों से जोड़कर देख रहे हैं। एसोसिएशन का कहना है कि इन अवैध पीजी में बिना किसी पहचान जांच के बाहरी लोग ठहरते हैं, जिससे सुरक्षा संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। एसोसिएशन के सचिव कृष्ण जैन के नेतृत्व में करीब 15 सदस्य सब्जी मंडी चौकी पहुंचे और प्रभारी कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तीन प्रमुख मांगें रखीं—गीता भवन पार्क में हुई तोड़फोड़ की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, अवैध पीजी पर सख्त कदम उठाए जाएं, और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

शिकायत के साथ तोड़े गए सामान की तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी गईं। मोहल्ला निवासी जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे। पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कदम उठाने की अपील की गई है।