Thursday, March 6

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05 मार्च :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल, पीडीपी एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को करियर के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिट बुल्स आई से असिस्टेंट वाइस प्रेजीडेंट गिन्नी बक्शी, बिजनेस डवलपर मैनेजर सुरभी, असिस्टेंट मैनेजर आरूषी नेगी तथा जेएमआईटी रादौर से आई मैनेजमेंट विभाग अध्यक्ष अनूजा व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ साधना ने छात्राओं को प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी, उद्यमिता कौशल व रोजगार योग्यता कौशल सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर,  इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल कनवीनर विवेक व पीडीपी एंड प्लेसमेंट सेल कनवीनर डॉ मोनिका शर्मा, ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनमें स्किल डवलेपमेंट जरूरी है। ताकि वे खुद का रोजागार शुरू कर परिवार को आर्थिक मदद प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आए दिन तकनीक बदल रही है, उसी के मुताबिक छात्राएं भी अपने अंदर स्किल को डवलेप करें।

डॉ साधना ने कहा कि रोजगार योग्यता कौशल, नौकरी प्राप्त करने व करियर में तरक्की पाने के लिए बेहद जरूरी है। छात्राओं को संचार कौशल, समस्या समाधान, टीम वर्क और समय प्रबंधन जैसे गुणों को शामिल किया जाता है। विद्यार्थियों को अपने अंदर उपरोक्त गुण विकसित करने चाहिए, ताकि रोजगार प्राप्त करने की क्षमता को बढाया जा सकें। उन्होंने विभिन्न प्रकार की वीडिया क्लिपिंग के जरिए कौशल के विकास की आवश्यकता बताकर प्रेरित किया।

आरूषी नेगी ने कहा कि उद्यमिता विकास के लिए नवीन विचारों को होना बेहद जरूरी है। एक आइडिया के जरिए स्टार्टअप शुरू कर बुलंदियों को छूआ जा सकता है। उन्होंने छात्राओं का एप्टीट्यूट टेस्ट लिया। छात्राएं किस क्षेत्र में नौकरी अर्जित कर सकती है, इसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मधु, डॉ शिखा, पूजा सिंदवानी, परमेश कुमार, नेहा ठाकुर, डॉ रिचा ग्रोवर, डॉ रंजना, मनिका, ममता व इंद्रजीत कथूरिया ने सहयोग दिया।