Sunday, March 16

एचएयू के रिटायर्ड डीएफ ने भूमि आश्रम को पानी की टंकी, मोटर आदि सामान भेंट किया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 05 मार्च :

 कुंजलाल गार्डन निवासी एचएयू से सेवानिवृत डीएफ रामनिवास सैनी जमालपुरिया ने नई अनाज मंडी में केदारनाथ धर्मशाला में चल रहे भूमि आश्रम को सहयोग स्वरुप हजार लिटर की पानी की टंकी, पानी की मोटर, कनैक्शन करने में लगा सारा सामान सहित मजदूरी तक प्रदान की। रामनिवास सैनी ने इस अवसर पर बुजुर्गों से मुलाकात करने के बाद कहा कि वे बुजुर्गों व बेसहारा लोगों की सेवा निस्वार्थ भाव से करते हैं। समाज के सभी लोगों को इस तरह की मदद करने के लिये सदैव आगे रहना चाहिये। ऐसे लोगों की सेवा करने से मानसिक, शारीरिक सुख तथा मन को शांति मिलती है। आश्रम संचालक मुकेश कुमार ने रामनिवास सैनी का आभार प्रकट किया।