डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 मार्च :
श्री खेड़ा शिव मंदिर, सेक्टर 28-डी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंदिर सभा के पूर्व महासचिव स्वर्गीय जगदीश चंद्र गौतम की स्मृति में 8 मार्च तक हो रहा है। मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि कथा में समस्त गौतम परिवार सेवा भाव से यह कथा करवा रहे हैं और स्वर्गीय गौतम ने अपने कार्यकाल में सदैव याद रखने वाले मंदिर में बहुत से अच्छे कार्य किए। आज कथा के चतुर्थ दिन श्री कृष्ण भगवान के जन्म की कथा सुनाते हुए कथा व्यास आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि जब धर्म और गाय पर अत्याचार होता है, असुरता बढ़ जाती है, तब भगवान पृथ्वी पर किसी न किसी रूप में प्रकट होते हैं। गाय, ब्राह्मण, देवता व संतों के हित के लिए और दुष्टों को दंड देने के लिए भगवान इस पृथ्वी पर अवतरित होते हैं। कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर कथाव्यास द्वारा गाए नंद के आनंद भयो, लल्ला की सुनके मैं आयी, यशोदा मैया दे-दे बधाई, बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला आदि भजनों पर श्रोताओं ने खूब नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर मंदिर सभा चेयरमैन सतपाल गुप्ता और प्रधान देशराज बंसल व महिला मंडल की सदस्यों सहित भूषण गौतम, प्रदीप गौतम, पंकज गौतम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। परिवार की तरफ से मक्खन और मिश्री का प्रसाद बांटा गया।