- मनिंदरजीत द्वारा आआपा सरकार के खिलाफ लगाई गई खबरें आँखों में पड़ी रेत की तरह चुभती हैं : बेगमपुरा टाइगर फोर्स
- आम आदमी पार्टी (आआपा) के पूर्व मंत्री ने भी होशियारपुर के दो पत्रकारों पर करवाया था झूठा मुकदमा: राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 28 फ़रवरी :
बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना के निर्देशानुसार, फोर्स के वाइस चेयरमैन कृष्ण लाल बेईएवाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल ने पत्रकार मनिंदरजीत सिद्धू के खिलाफ दर्ज किए गए केस का कड़ा संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार मनिंदरजीत सिद्धू अपने चैनल के माध्यम से लोगों के साथ हो रहे अन्याय और सरकारी धक्केशाही के खिलाफ बोलते रहे हैं।
मनिंदरजीत द्वारा सरकार के खिलाफ लगाई गई खबरें सरकार को आँखों में पड़ी रेत की तरह चुभती हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी (आआपा) ने उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर उनकी आवाज बंद करने की कोशिश की है, लेकिन सच बोलने वाले पत्रकार की आवाज कोई बंद नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि आआपा सरकार द्वारा पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करना खुलेआम धक्केशाही है। आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार ने पहले भी अपने राजनीतिक विर ोधियों और पंजाब के कई शहरों में पत्रकारों पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें चुप कराने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाने के प्रयास को सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आआपा सरकार को याद रखना चाहिए कि अब समय पहले जैसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार मनिंदरजीत सिद्धू के खिलाफ दर्ज झूठा मुकदमा रद्द नहीं किया गया या उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, तो बेगमपुरा टाइगर फोर्स पूरे पंजाब में इसका जोरदार विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल होशियारपुर के ऐमरजेंसी वार्ड में लाइट न होने की कवरेज करने के बाद एस.एम.ओ का पक्ष लेने गए दो पत्रकारों के साथ एस.एम.ओ द्वारा झगड़ा करने और होशियारपुर से आम आदमी पार्टी (आआपा) के पूर्ब के मंत्री ने सत्ता के नशे में दो पत्रकारों पर भी अवैध और झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया था।