Friday, February 28

भाजपा की जीत को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 28 फ़रवरी :

नगर निगम चुनाव को लेकर सार्वजनिक रूप से चाहे चुनाव प्रचार आज रुक गया हो लेकिन मेयर तथा पार्षद प्रत्याशियों का घर-घर चुनाव प्रचार जारी है।

चुनाव प्रचार रुकने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी तथा वार्ड नंबर 22 से पार्षद प्रत्याशी रुचि शर्मा ने धुंआधार प्रचार किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश त्यागी, मोनू त्यागी, मनोज गर्ग, परीक्षित त्यागी, अरुण त्यागी, मायाराम शर्मा, अजय त्यागी, अंकित कपिल, अमित शर्मा तथा वीरेंद्र त्यागी मुख्य रूप से प्रचार में शामिल रहे।

गोविंदपुरी तथा मांडखेडी की टपरियों में मेयर एवं पार्षद प्रत्याशी का प्रचार प्रसार करते हुए इन लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही मुख्य रूप से सभी जगह चुनाव लड़ रही है अन्य पार्टियां तो दिखाई भी नहीं दे रही हैं। मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी का कहना था कि मेयर के रूप में उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिला तो वह जनता की सेवा करेंगे और किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे ऐसा उनका प्रयास रहेगा। उनका कहना था कि सेवा के भाव से ही वह इस क्षेत्र में आई है।

पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही सुमन बहमनी ने कहा कि उन्हें शहर की जनता का खूब सहयोग मिल रहा है और जनता उन्हें आस्वसत कर रही है कि मेयर के रूप में उन्हें लाखों मतों से विजई बनाएंगे। इसी प्रकार पार्षद पद की उम्मीदवार रुचि शर्मा ने भी वार्ड की जनता को आश्वासन दिया है कि पार्षद बनने के बाद उन्हें किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा और उन्हें यह भी पछतावा नहीं होगा कि उन्होंने किसे पार्षद पद के लिए चुन दिया। वह जनता की उम्मीद पर खरा उतरेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि हर किसी का जायज काम हो। वार्ड नंबर 22 एवं 8 से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को आवेदन दे चुकी पूनम त्यागी का भी कहना था कि वार्ड 8 व वार्ड 22 दोनों में ही कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने कहा कि मेयर पद पर सुमन बहमनी भारी मतों से विजयी होगी।

इस मौके पर प्रचार प्रसार में जुटे राकेश त्यागी, वीरेंद्र, परीक्षित तथा मनोज ने बताया कि चारों ओर भाजपा की लहर है और सभी का एक ही नारा है कि पहले भी फूल खिलाया है अब एक बार फिर कमल का फूल खिलाना है।