Thursday, February 27
  • छात्रों को मिलेगी बेहतरीन शिक्षा और करियर मार्गदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, शिमला- 27 फ़रवरी :

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्यभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर मार्गदर्शन देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग अप्रैल 2025 के मध्य में क्रैक एकेडमी के साथ मिलकर एक राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा स्कूल और कॉलेज के छात्रों सहित उन युवाओं के लिए भी खुली होगी, जो अपने करियर को संवारना चाहते हैं।

सरकार के अनुसार, यह परीक्षा छात्रों को अपनी क्षमताओं को परखने और सही करियर चुनने में मदद करेगी। परीक्षा में सफल छात्रों को क्रैक एकेडमी के विशेष कोर्सों में प्रवेश का अवसर मिलेगा, जिससे वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

पहले भी हो चुकी है सफल साझेदारीयह पहली बार नहीं है जब हिमाचल सरकार और क्रैक एकेडमी ने मिलकर कोई शैक्षिक पहल की हो। नवंबर 2024 में ₹34 करोड़ की छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत 6,800 छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी गई। इसके अलावा, “मेरे शहर के 100 रत्न” छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त कोचिंग का लाभ मिला।
मिशन- शिक्षा को सब तक पहुंचानाक्रैक एकेडमी के सीईओ और संस्थापक नीरज कंसल ने कहा कि हमारा लक्ष्य हमेशा सभी छात्रों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराना रहा है। यह राज्यस्तरीय परीक्षा हिमाचल के युवाओं को सशक्त बनाने का एक बड़ा कदम है, जिससे उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलेंगे।

वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि क्रैक एकेडमी के साथ साझेदारी कर हम प्रदेश के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी का अवसर दे रहे हैं। यह पहल युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

अप्रैल में होगी परीक्षा, जल्द जारी होगी तारीख यह परीक्षा अप्रैल 2025 के मध्य में आयोजित की जाएगी। तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। छात्रों और नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को इस परीक्षा का हिस्सा बनने की सलाह दी गई है, जिससे वे अपने करियर को नई दिशा दे सकें।