डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 फ़रवरी :
यूईआई ग्लोबल एजुकेशन के 6वें राष्ट्रीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ले विटेस्स-2025 में चण्डीगढ़ का दबदबा रहा। इस तीन दिवसीय आयोजन में आतिथ्य और होटल प्रबंधन के क्षेत्र के अग्रणी संस्थान के चण्डीगढ़ सहित आगरा, लखनऊ, लुधियाना, जालंधर, नई दिल्ली, जयपुर, पुणे और त्रिवेंद्रम में स्थित सभी 9 परिसरों के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
युवा महोत्सव कार्यक्रम में कुल 8 खेल गतिविधियाँ थीं, जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और रस्साकशी जैसे इनडोर और आउटडोर खेल शामिल थे। इवेंट के दौरान विभिन्न आतिथ्य प्रतियोगिताएँ और गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
खेल प्रतियोगिताओं में चण्डीगढ़ ने बास्केटबॉल और फुटबॉल में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा कैरम में पहला स्थान और लंबी कूद में दूसरा स्थान पर प्राप्त किया जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन प्रतियोगिता में भी स्वर्ण जीता। यूईआई ग्लोबल एजुकेशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनीष खन्ना ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
इस मौके पर फेयरमाउंट और रैफेल्स, जयपुर के क्लस्टर डायरेक्टर, एचआर दीपक बडोला, द लीला पैलेस, जयपुर के डायरेक्टर, एचआर रवेश चेत्री, आईटीसी मेमेंटोज, जयपुर की एचआर मैनेजर ईशा पांडे, ताज आमेर, जयपुर की असिस्टेंट एचआर मैनेजर संयुक्ता और पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन बोर्ड के निदेशक विक्रम शर्मा, लिमका बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह बना चुकी प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना तरुणिमा पॉल, डांस दीवाने-सीजन 4 के विजेता गौरव शर्मा, क्लिनिकल साइकोलॉजी पेशेवर रंजुन घोष, राष्ट्रीय नृत्य तिलक पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर जयती मुखर्जी आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि यूईआई ग्लोबल एजुकेशन पिछले 19 वर्षों की विरासत के साथ अब तक लगभग 25,000 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्टार श्रेणी के होटलों में प्लेसमेंट करवा चुका है।